लिखाई टूट रही स्याही खत्म होने को है
बुझने वाले हैं दीप रौशनी अब खोने को है
वैसे कहने को तो ये सफर पुराना है
फ़िर भी लगता है जैसे हर कदम बेगाना है
डगमगाती हुई कश्ती, लहरती लौ की तरह
बरसती हर एक बूँद हमको डुबोने को है
डाली से टूटे क्या हम यूँ लिया हवाओं ने
तप के बरसी यूँ धूप ज्यों जले चिताओं में
कैसा खाना कहाँ पानी कि अब तो सूख चले
बची जो राख वो भी अब हवा में उड़ने को है
दिल को पानी से लिखा तो कहाँ रह पायेगा
की बन के भाप पल में आँखों से छुप जाएगा
कहाँ मिलेंगे रंग जिनसे तुमको दिल ये कहूँ
लिखाई टूट रही स्याही खत्म होने को है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment