Wednesday, October 22, 2008

मुस्कुराते हो तो अच्छे लगते हो

जब से गर्मी के बाद पहली बदरी छाई है
सूखे होठों ने फिर से प्यास नयी पाई है
चांदनी झलकी यूँ चेहरे से कि महसूस हुआ
शायद सालों के बाद आज हंसी आई है

खोये थे या सोये थे इन वीरान गलियों में
कौन हैं जिसने ये सरगम यहाँ सुनाई है

हो चले थे जड़ जो रास्तो को तक तक कर
आगे बढ़ने को किसने राह ये सजाई है

कौन लाया है ये संजीवनी चुन कर कहदो
फिर से जीने की चाह किसने अब जगाई है

रात थी स्याही थी और टिमटिमाते तारे थे
मानो बरसो के बाद दिन की झलक पायी है
खिल उठे हैं हजारों सूर्यमुखी सुबह को
सच है सालों के बाद हमको हंसी आई है